कार खाई में गिरी 1 की मौत 2 लाेग घायल

Himachal News Nalagarh Solan

Dnewsnetwork

रामशहर के पास एक कार खाई में गिर गई । घटना में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। एएसपी अशोक वर्मा ने बताया कि पुलिस थाना रामशहर के अंतर्गत बिठन क्षेत्र में एक सड़क दुर्घटना में एक युवक की मृत्यु हो गई है। रामशहर की ओर से चमदार की तरफ जा रही एक कार तेज रफ्तारी के कारण अनियंत्रित होकर सड़क से उतर गई और पेड़ से टकराकर गहरी खाई में जा गिरी।

इस हादसे में कार सवार तीन व्यक्ति घायल हो गए, जिनमें से चालक जसवीर निवासी रामशहर जिला सोलन हिमाचल प्रदेश की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि अन्य दो घायलों हेमंत व विक्रम कुमार निवासी रामशहर प्राथमिक उपचार के बाद नालागढ़ व तत्पश्चात पीजीआई चंडीगढ़ रैफर किया गया है। इस संबंध में पुलिस थाना रामशहर में संबंधित धाराओं के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। मामले में आगामी कार्यवाही जारी है।

News Archives

Latest News