DNN श्री रेणुका जी
07 मार्च । सिरमौर जिला में देर रात एक तनक सड़क हादसा पेश आया है। कार के खाई में गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई। हादसा उपमंडल संगड़ाह के तहत शिवपुर-भवाई मार्ग पर आया। हादसे की सूचना पुलिस को देर रात 9:30 के करीब मिली। इसके बाद हरिपुरधार पुलिस चौकी व संगड़ाह पुलिस थाना की टीमें मौके के लिए रवाना हुई। पुलिस ने शाम को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है।
पुलिस के अनुसार शिवपुर से भवाई की तरफ जा रही अप्लाइड फॉर आल्टो कार भवाई के नजदीक खाडी नामक स्थान पर अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने तीनों को खाई से बाहर निकाला, लेकिन तब तक तीनों की मौत हो चुकी थी। मृतकों की पहचान 26 वर्षीय कुलदीप सिंह, 17 वर्षीय पंकज कुमार व 55 वर्षीय नेत्रसिह के रूप में हुई है।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए संगड़ाह अस्पताल भेजा गया है, जहां आज पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी की जा रही है।
हादसे की पुष्टि डीएसपी संगड़ाह मुकेश कुमार ने की है। उन्होंने बताया कि हादसे के कारणों का अभी पता नहीं लग पाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। शवों का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है, जिसके बाद इन्हें परिजनों को सौंप दिया जाएगा।