DNN धर्मशाला
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त कांगड़ा संदीप कुमार ने बताया कि कांगड़ा संसदीय क्षेत्र की सभी 17 विधानसभा सीटों पर जिसमें से 13 जिला कांगड़ा की तथा 4 जिला चम्बा की सीटों पर मतदान 19 मई को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुआ। उन्होंने बताया कि कांगड़ा संसदीय क्षेत्र में 70.49 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है।
उन्होंने बताया कि चम्बा के चुराह में 72.57 प्रतिशत, चम्बा विधानसभा क्षेत्र में 70.72 प्रतिशत, डलहौजी विधानसभा क्षेत्र में 69.04 प्रतिशत तथा भटियात में 66.65 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र नूरपुर में 72.93 प्रतिशत, विधानसभा क्षेत्र इन्दौरा में 72.68 प्रतिशत, विधानसभा क्षेत्र फतेहपुर में 71.05, विधानसभा क्षेत्र ज्वाली में 71.39, विधानसभा क्षेत्र ज्वालामुखी में 70.70, विधानसभा क्षेत्र जयसिंहपुर में 63.77 विधानसभा क्षेत्र सुलह 70.23, विधानसभा क्षेत्र नगरोटा बगवां में 73.45, विधानसभा क्षेत्र कांगड़ा में 75.03, विधानसभा क्षेत्र शाहपुर में 71.96, विधानसभा क्षेत्र धर्मशाला में 71.21, विधानसभा क्षेत्र पालमपुर में 69.28 तथा विधानसभा क्षेत्र बैजनाथ में 64.93 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।
उन्होंने बताया कि चम्बा के चुराह में 52731 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया जिसमें 26695 पुरूष व 26036 महिलाएं, चम्बा विधानसभा क्षेत्र में 55991 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया जिसमें 28456 पुरूष व 27535 महिलाएं, डलहौजी में 48554 मतदाताओं ने वोट डाले जिसमें 24172 पुरूष व 24382 महिलाएं तथा भटियात विधानसभा क्षेत्र में 49859 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया जिसमें 23712 पुरूष व 26147 महिला मतदाता शामिल हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि नूरपुर विधानसभा क्षेत्र में 64349 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया जिसमें से 31194 पुरूष तथा 33153 महिला मतदाता शामिल हैं। इन्दौरा विधानसभा क्षेत्र में कुल 64231 मददाताओं में 31930 पुरूष मतदाता तथा 32301 महिला मतदाता, फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र में कुल 59588 मददाताओं में 27807 पुरूष मतदाता तथा 31781 महिला मतदाता, ज्वाली विधानसभा क्षेत्र में कुल 67829 मतदाता जिसमें से 31357 पुरूष व 36472 महिलाओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
इसी तरह ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र में कुल 53775 मतदाताओं ने मत डाले जिसमें से 24157 पुरूष तथा 29617 महिलाएं शामिल रहीं। जयसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र में कुल 51583 मतदाताओं ने वोट डाले, जिसमें 22337 पुरूष तथा महिलाएं 29246, सुलह विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाता 71252 जिसमें से पुरूष मतदाता 32417 तथा 38835 महिला मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। नगरोटा विधानसभा क्षेत्र में कुल 63794 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया जिसमें 29914 पुरूष मतदाता तथा 33880 महिला मतदाता शामिल हैं। कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र में कुल 60192 मतदाताओं ने वोट डाले, जिनमें पुरूष मतदाता 28791 तथा महिला मतदाता 31401, शाहपुर विधानसभा क्षेत्र से कुल मतदाता 61461 जिसमें से पुरूष मतदाता 29004 तथा महिला मतदाता 32457, धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र से कुल 57731 मतदाताओं ने वोट डाले, जिनमें 28178 पुरूष मतदाता तथा 29553 महिला मतदाता शामिल हैं। पालमपुर विधानसभा क्षेत्र से कुल 51504 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया जिसमें 24258 पुरूष मतदाता और 27246 महिला मतदाता शामिल हैंे। बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र में कुल 56334 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया जिनमें पुरूष मतदाताओं की संख्या 25777 तथा महिला मतदाताओं की संख्या 30557 रही।