DNN शिमला
25 मार्च कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तथा पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के लोकसभा की सदस्यता रद्द होने पर लगातार पूरे प्रदेश भर में कांग्रेस द्वारा धरना प्रदर्शन किए जा रहे हैं। आज भी महिला कांग्रेस ने शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान पर महात्मा गांधी कि प्रतिमा के पास बैठकर मुंह पर काली पट्टी बांधकर लगातार हो रही लोकतंत्र की हत्या को लेकर अपना विरोध प्रकट किया।
विदेश में जाकर राहुल गांधी ने जिस तरह से अपने भाषण मे देश के प्रधानमंत्री की छवि को खराब करने को लेकर भाषण दिया उसको लेकर सूरत की एक अदालत में कांग्रेस पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष को 2 साल की सजा सुनाई गई तथा उनके वकील ने वहां पर जमानत की अर्जी दायर की और उन्हें 10000 रूपये जमा करा जमानत भी मिली तथा जवाब देने के लिए एक माह का समय भी किया गया। इसी पर संज्ञान लेते हुए लोकसभा सचिवालय ने उनकी केरल के वेयनाड से लोकसभा सांसद कि सदस्यता बीते कल रद कर दी किसो लेकर पूरे देश भर मे कांग्रेस कि ओर से विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए। इसी कड़ी में हिमाचल प्रदेश कांग्रेस में भी बीते कल सभी जिला मुख्यालयों पर विरोध प्रदर्शन किए और आज शिमला महिला कांग्रेस ने प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्षा जनक चंदेल ने कहा कि आज लोकतंत्र खतरे में है जिस तरह से विपक्ष की आवाज सदन के भीतर और सदन के बाहर दबाने की कोशिश की जा रही है उसको लेकर शिमला महिला कांग्रेस ने बीते कल भी कांग्रेस मुख्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया और आज शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान पर महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास मौन रहकर और मुंह पर काली पट्टियां बांधकर विरोध दर्ज कराया गया। उन्होंने कहा कि अहिंसा के मार्ग पर चलकर जिस तरह से महात्मा गांधी ने पूरे विश्व भर को एक संदेश दिया था कि शांति और चयन के अमल रख कर अपना विरोध दर्ज करना चाहिए उसी तरह हम भी आज लोकतंत्र को बचाने के लिए शांतिपूर्ण ढंग से मोन रहकर अपना विरोध प्रकट कर रहे हैं। कांग्रेस पार्टी एक ऐसी पार्टी है जिसमें देश को बचाने के लिए अपनी भूमिका अदा की थी और बाबा भीमराव अंबेडकर द्वारा संविधान की रचना की गई थी, लेकिन आज जिस तरह से लोकतंत्र का गला घोटने का प्रयास किया जा रहा है और लोकतंत्र के मंदिर लोकसभा में पक्ष की आवाज दवाई जा रही है उसे बचाने के लिए हर कदम उठाया जाएगा ।