DNN शिमला
कांगे्रस में प्रदेश के होने वाले उपचुनावों को लेकर अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। कांग्रेस ने धर्मपुर क्षेत्र से नए चेहरे को चुनाव मैदान में उतारा है, जबकि पच्छाद क्षेत्र से पुराने चेहरे पर ही दाव खेला है।
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने बताया कि पार्टी ने पच्छाद से पूर्व मंत्री गंगूराम मुसाफिर और धर्मशाला से युवा नेता विजयइंद्र कर्ण को प्रत्याशी बनाया है। उन्होंने कहा कि पार्टी उपचुनाव में बेहतर प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज करेगी। राठौर ने कहा कि संगठन में युवा चेहरों को आगे लाया जा रहा है। इसी कड़ी में धर्मशाला से युवा कांग्रेस के पदाधिकारी को चुनावी मैदान में उतारा गया है।
धर्मशाला विस उपचुनाव के लिए युवा चेहरे को टिकट देने से प्रदेश युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों व कार्यकत्र्ताओं में जोश है। टिकट मिलने से वे अति उत्साहित भी हैं।
गंगूराम मुसाफिर 9 बार विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं, जिनमें से उन्हें 7 बार जीत मिली जबकि 2 बार हार का सामना करना पड़ा। वह पूर्व में विधानसभा अध्यक्ष और मंत्री भी रह चुके हैं। मुसाफिर 1982 से लेकर 2007 तक लगातार चुनाव जीते लेकिन वर्ष 2012 और 2017 में उन्हें भाजपा प्रत्याशी सुरेश कश्यप से चुनावी हार का सामना करना पड़ा, ऐसे में यह उनका 10वां चुनाव होगा।