कांग्रेस के सभी विधायक पार्टी के साथ चट्टान की तरह खड़े हैं-अग्निहोत्री

Himachal News Others Solan

DNN सोलन

09दिसम्बर शिमला बैठक में भाग लेने से पहले सोलन पहुंचे कांग्रेस के नवनिर्वाचित विधायक मुकेश अग्निहोत्री का उनके समर्थकों ने सोलन में भव्य स्वागत किया । इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश में पिछले 5 साल में भाजपा ने सता भोगने की राजनीति की और हर वर्ग को निराश किया है। प्रदेश की जनता ने इसका जवाब दिया। कुछ लोग कुर्सी को हमेशा के लिए अपना समझ रहे थे, लेकिन हिमाचल की जनता हर बार सरकार बदलती है और आगे भी यह ट्रेंड चलता रहेगा। जनता ने कांग्रेस पर जो विश्वास जताया है, उस पर किसी भी हालत में आंच नहीं आने दी जाएगी। सभी कांग्रेस नेता एकजुट होकर प्रदेश में पार्टी की सरकार बनाएंगे। उन्होंने कहा कि हिमाचल में सभी स्वाभिमानी हैं और यहां कोई बिकने वाला नहीं। हिमाचल ने कांग्रेस को पूर्ण बहुमत दिया है। कांग्रेस के 40 के 40 विधायक पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़कर जीते हैं और सभी पार्टी के साथ चट्टान की तरह खड़े हैं। ऐसी अफवाहें चल रही हैं कि विधायकों को छत्तीसगढ़ या राजस्थान भेजा जा रहा है, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हैं।

News Archives

Latest News