कसौली में हुई चोरी के मामले में चंडीगढ़ से आरोपी गिरफ्तार

Kasauli Others Solan

Dnewsnetwork

कसौली थाना क्षेत्र के तहत हुई चोरी के एक मामले में पुलिस ने आरोपी को चंडीगढ़ से गिरफ्तार किया है। आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है।

जानकारी के अनुसार कसौली पुलिस के तहत पड़ने वाले गांव जमली में चोरी की यह घटना घटी थी। इस मामले को लेकर एक महिला ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। महिला ने बताया था कि जमली में इनके दो घर है। 23 नवंबर 2025 को यह एक घर में ताला लगाकर दूसरे घर में चली गई थी और 24 नवंबर 2025 को सुबह के समय यह निचले वाले घर आई तो इन्होंने देखा कि घर के मेन दरवाजे का ताला व कुंडा टूटा हुआ था। जब इन्होंने घर के अन्दर कमरा में जाकर देखा तो कमरा के अंदर बनी अलमारी के के कुंडे टूटे हुए थे तथा अलमारी में रखे सोने चांदी के जेवरात गायब पाए गए। जिससे कोई चुरा कर ले गया था। चोरी हुई ज्वेलरी की कीमत लगभग 90,000 रुपए आंकी गई। इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू की और अब इस मामले में एक आरोपी हितेश कुमार निवासी गांव निचली जमाली तहसील कसौली जिला सोलन को चंडीगढ़ से गिरफ्तार किया गया। मामले की जांच चल रही है।

News Archives

Latest News