DNN कसौली (सोलन) आदित्य सोफत
28 नवंबर। केंद्रीय अनुसंधान संस्थान कसौली में पदों को भरने को लेकर अभियर्थियों ने खुम हंगामा किया। पदों को भरने को लेकर साक्षात्कार लेने आई निजी कंम्पनी पर अभियर्थियों ने कई प्रकार के गंभीर आरोप लगे है। हंगामा होने पर पुलिस मौके पर पहुंची है और जांच कर रही है। साथ ही अभियर्थियों द्वारा लगे गए गंभीर आरोपों की जांच भी कर रही है। खबर के लिखे जाने तक पुलिस की जांच चली हुई थी।
दरअसल हुआ यूं कि शनिवार को भी साक्षात्कार लेने निजी कंपनी के लोग कसौली के गढ़खल में एक निजी होटल में पहुंचे। यहां पर कई अभियर्थियों के साक्षात्कार लिए गए, लेकिन जब अभियर्थियों को कुछ मामला गड़बड़ लगा तो उन्होंने हंगामा कर दिया। हंगामा करने के बाद मौके पर चौकी गढ़खल से पुलिस मौके पर पहुंची।बताया जा रहा है कि यह कंपनी काफी दिनों से कसौली क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर साक्षात्कार ले रही है।
मिली जानकारी के अनुसार केंद्रीय अनुसंधान संस्थान कसौली में 156 पदों को भरने के लिए कंपनी को टेंडर दिया गया है।
इस टेंडर के अनुसार ही कंपनी को पद भरने के लिए कहा गया है। कंपनी द्वारा पिछले कई दिनों से क्षेत्र के कई जगहों पर साक्षात्कार लिया है और अभियर्थियों को अपॉइंटमेंट लेटर भी भेजे है, लेकिन कंपनी को अभियर्थियों के गुस्से का शिकार होना पड़ा है। उधर, कई अभियार्थियों ने आरोप लगाएं है कि उसने नौकरी के नाम पर 15 हजार से 30 हजार रुपए मांगे गए है। पुलिस इन सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। इस बात से पर्दा उठाना बाकि रह गया है कि कंपनी द्वारा अभियार्थियों से पैसे क्यों मांगे गए । 















