Dnewsnetwork
कसौली इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, सनवारा के छात्रों ने 8 अक्टूबर को CRI कसौली में आयोजित रेबीज़ क्विज़ प्रतियोगिता में शानदार सफलता अर्जित की। विद्यालय की दोनों टीमों – जूनियर और सीनियर – ने भाग लेकर अपने-अपने वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया और विद्यालय का गौरव बढ़ाया। जूनियर श्रेणी में मास्टर गीतांश गुलाटी और सानिध्य रंगटन तथा सीनियर श्रेणी में तन्वी ठाकुर और श्रेया ठाकुर ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। किप्स की टीम ने दोनों वर्गों में प्रथम स्थान प्राप्त किया। यह उपलब्धि छात्रों की मेहनत, शिक्षकों के मार्गदर्शन और पूरे विद्यालय स्टाफ के सहयोग का परिणाम है। विद्यालय के प्रबंध निदेशक हीरा ठाकुर, प्रधानाचार्य राजीव गुलेरिया एवं उप-प्रधानाचार्य पूनम ठाकुर ने विजेता टीमों को हार्दिक बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। यह प्रतियोगिता रेबीज़ जैसी गंभीर बीमारी के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाने हेतु आयोजित की गई थी, जिसमें छात्रों ने विषय की गहरी समझ, आत्मविश्वास और टीम भावना का उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए किप्स का नाम रोशन किया।