DNN सोलन
सोलन जिला में पर्यटकों (Tourist) से कोरोना नियमों की पालना (ENFORCEMENT OF COVID APPROPRIATE BEHAVIOUR) करवाने के लिए प्रदेश सरकार ने सोलन जिला पुलिस को अतिरिक्त पुलिस बल दे दिया है। इस संबंध में सरकार ने आदेश जारी कर दिए हैं। विशेषतौर पर सोलन जिला के कसौली (Kasauli) पर्यटन स्थल में मैदानी क्षेत्रों से पर्यटकों की लगातार भीड़ बढ़ रही है। वीकेंड पर बड़ी संख्या में पर्यटक हिमाचल का रुख करते हैं ऐसे में कोविड नियमों का उल्लंघन होने की संभावना रहती है और पर्यटकों के कारण आगामी समय में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी न हो इसे देखते हुए प्रदेश सरकार ने सोलन जिला के लिए एक रिजर्व पुलिस भेजने के निर्देश जारी किए हैं। यह पुलिस सोलन जिला के कसौली पर्यटक स्थल कसौली में तैनात होगी। एसपी सोलन अभिषेक यादव (IPS Abhishek Yadav) ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि सरकार ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं और सोलन पुलिस को एक रिजर्व पर्यटक स्थलों पर कोरोना के नियमों का पालन पर्यटकों से करवाने के लिए भेजी जा रही है। जिसे जल्द ही तैनात कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा स्थानीय पुलिस पहले ही ऐसे स्थानों पर विशेष ध्यान दे रही है। जहां पर पर्यटकों की संख्या काफी ज्यादा है। ऐसे में अतिरिक्त पुलिस (Police) बल मिलने से ज्यादा बेहतर तरीके से पर्यटकों से कोविड नियमों का पालन करवाया जा सकेगा।
सरकार द्वारा कोरोना को लेकर जारी दिशा निर्देशों की पालना करवाने के लिए सोलन के कसौली के अलावा कांगड़ा के धर्मशाला व मकडोलगंज, कुल्लू के मनाली , लाहौल स्पीति की (Rohtang Tunnel) रोहतांग टनल, चंबा के (Dalhousie) डलहौजी व शिमला (Shimla) में भी अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती के आदेश जारी हुए हैं।














