कसौली पुलिस ने दो लोगों से बरामद की हैरोइन मामला दर्ज

Crime Kasauli Others

Dnewsnetwork
सोलन, 21 दिसंबर : सोलन जिला की कसौली पुलिस ने दो युवकों से हैरोइन बरामद की है। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। एसपी गौरव सिंह ने बताया कि पुलिस थाना कसौली की टीम गश्त पवन कुमार एवं रोहित कुमार एक निजी होटल की तरफ से कसौली की तरफ आ रहे हैं और इन दोनों के पास हैरोइन हो सकती है।सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों युवकों को काबू किया गया। पूछताछ पर उनके नाम पवन कुमार निवासी कसौली उम्र 29 वर्ष तथा रोहित कुमार निवासी कसौली उम्र 40 वर्ष बताए। तलाशी के दौरान उनके कब्जा से कुल 1.6 ग्राम हैरोइन बरामद की गई। इस पर पुलिस ने कसौली थाना में मामला दर्ज किया है। पुलिस ने जांच में पाया गया कि आरोपी रोहित कुमार पूर्व में भी आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहा है। इसके खिलाफ हैरोइन तस्करी के 05 मामले दर्ज है। जिनमें 04 थाना कसौली व 01 थाना पिंजौर हरियाणा में पंजीकृत है। इसके अलावा उस पर भारतीय दंड संहिता के अंतर्गत भी 02 मामले दर्ज है जिनमें एक मामला चोरी का एवं एक मामला लड़ाई-झगड़े का है । मामले में जांच की जा रही है।

News Archives

Latest News