DNN सोलन
सोलन जिला के कसौली थाना के तहत एक महिला की गलती से जहर खाने के कारण मौत हो गई। पुलिस ने मामले में आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। एसपी सोलन वीरेंद्र शर्मा ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि कसौली निवासी एक महिला मानसिक रोगी थी और उसका इलाज पीजीआई चंडीगढ़ से चल रहा था। उसने गलती से जहरीली दवा पी ली। जिसे उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल सोलन से आईजीएमसी शिमला रेफर किया गया। जहां पर उसकी मौत हो गई। उन्होंने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।














