कर्मचारियों ने किया सवाल 1 बार MLA बनने पर पेंशन, तो इतने साल नौकरी करने पर क्यों नहीं

Others Solan

DNN सोलन
न्यू पेंशन स्कीम के खिलाफ शनिवार को जिला सोलन में राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने प्रदर्शन किया। रैली के माध्यम से शिक्षकों ने न्यू पेंशन स्कीम के खिलाफ उपायुक्त केसी चमन के माध्यम से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय को ज्ञापन भेजा। ज्ञापन के माध्यम से शिक्षकों ने मांग उठाई कि न्यू पेंशन स्कीम कर्मचारियों के हित में नहीं है। ऐसे में पुरानी पेंशन योजना को बहाल किया जाए। इसके बाद सभी कर्मचारी लोक निर्माण विभाग के गेट के पास एकत्रित हुए और माल रोड सोलन पर विरोध रैली निकाल कर नारेबाजी की।
जिला सोलन राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष रजनीश कौशिक ने बताया कि न्यू पेंशन स्कीम के चलते कर्मचारियों व शिक्षकों का भविष्य सुरक्षित नहीं है। उन्होंने कहा कि ज्ञापन के माध्मय से छठे व सातवें वेतन आयोग की विसंगतियों को दूर करने व एक जनवरी 2016 से एक समान लागू करने की मांग की उठाई। इसके अलावा प्राथमिक सहायक शिक्षकों, अनुबंध शिक्षकों, ईजीएस को नियमित कर समान वेतन देने की मांग उठाई। इसके अलावा हर कक्षा के लिए अलग-अलग अध्यापकों की तैनाती करने, प्राथमिक शिक्षकों से गैर शैक्षणिक कार्य करवाने में प्रतिबंध लगाने की मांग उठाई। प्राथमिक शिक्षक संघ ने राज्यपाल से गुहार लगाई कि उन्हें जल्द न्याय दिलाया जाए।
अध्यापकों ने कहा कि एक दिन के लिए विधायक बनने पर भी पेंशन का प्रावधान है, जबकि कई साल तक सेवाएं देने के बावजूद पुरानी पेंशन योजना के लिए शिक्षक संघर्षरत हैं। वहीं अध्यापकों की ओर से आने वाले समय में पुरानी पेंशन का मामला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के समक्ष उठाया जाएगा। प्रदेश के करीब 85 हजार शिक्षकों को इकट्ठा कर आंदोलन किया जाएगा।

News Archives

Latest News