DNN सोलन, 6 मई : करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी के मामले में सोलन पुलिस ने हरियाणा के तीन लोगों को देहरादून से गिरफ्तार किया है। जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपियों के खिलाफ पहले भी धोखाधड़ी के मामले दर्ज है। एसपी गौरव सिहं ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि सोलन निवासी अशोक कुमार ने पुलिस थाना सदर सोलन में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि इनके पास टेक चन्द व राजेन्द्र सिंह निवासी कंडाघाट आए थे। इन दोनों के साथ इसकी पहले से ही जान पहचान थी। दोनों ने इन्हें बताया कि नरेंद्र व संजय गुप्ता जो उत्तराखंड व हरियाणा के रहने वाले है कंडाघाट के आसपास 50 बीघा जमीन अस्पताल व गुरुद्वारा बनाने के लिए खरीदना चाहते है। जिस पर इसने दोनों को जानकारी दी कि कंडाघाट के आसपास काफी जमीन है जो गुरुद्वारा व अस्पताल बनाने के लिए उपयुक्त है। टेक चन्द ने इनसे कहा कि यह अपने रिश्तेदार राजेन्द्र से बात करवा देगा तथा नरेन्द्र व संजय गुप्ता को लेकर उसके पास आएंगे। जनवरी 2023 को टेक चन्द अपने साथ राजेन्द्र, नरेन्द्र, संजय गुप्ता को लेकर इनके पास आए और जमीन के बारे में पूछताछ की। जिसपर उन्होंने कंडाघाट में आशा देवी की जमीन दिखाई जोकि करीब 50 बीघा थी। इसके करीब 4-5 दिनों के इसे जानकारी दी गई कि बाबा जी को भी जमीन दिखा दी गई है और उन्हें पसंद आ गई है। इसके बाद इन्होंने उन्हें इस जमीन की कीमत लगभग 100 करोड़ बताई। जिस पर उक्त व्यक्तियों ने इन्हें यह विश्वास दिलाया कि यदि यह उपरोक्त जमीन को आशा देवी से कम दामों में खरीद करते है तो बाबा को आगे जमीन बेचने में ज्यादा फायदा होगा और यह मुनाफा आधा-आधा बांट लेंगे। यह उनकी बातों में आ गया तथा उक्त जमीन जो आशा देवी पत्नी श्री रजनीश वासूदेवा की थी को खरीदने के लिए राजी हो गया परन्तु यह इस बात से अंजान था कि वे सभी लोग मिले हुए है तथा इसके साथ षड्यंत्र कर रहे है व इनसे पैसा ऐंठना चाहते थे। उसके बाद डी.डी. मोदगिल निवासी शोघी जो रजनीश वासूदेवा का दोस्त है इन्हें आशादेवी के घर ले गया तथा जमीन खरीदने की मध्यस्थता करवाई तथा आशा देवी के पति रजनीश वासूदेवा ने इनसे सोलन में आकर इकरार नामा बनाने की बात कहीं। उक्त जमीन की कीमत रजनीश वासूदेवा के घर पर 64 करोड़ तय की गई थी तथा इकरानामा सोलन में आकर बनाने की बात कही थी । जिस पर श्री रजनीश वासूदेवा उसके 2/3 दिन बाद यानि 11-02-2023 को डी०डी० मोदगिल व सुनील त्रिपाठी के साथ इनके पेट्रोल पंप राजगढ़ रोड में आए उसके कुछ देर बाद नरेन्द्र, संजय गुप्ता, संजीव गर्ग व कुछ अन्य व्यक्ति भी इनके पैट्रोल पंप पर आ गए। रजनीश वासूदेवा ने इनसे कहा कि यह आज ही इकरारनामा करना चाहते है क्योंकि इन्हें पैसों की सख्त जरूरत है। जिस पर उन लोगों ने इनसे 01 करोड़ रुपए कैश व 7.5 करोड़ के दो चैक ले लिए तथा इनसे कहा कि यह बाबा जी से मिलकर इकरारनामा बनवा देंगे । उसके बाद उक्त व्यक्तियों ने इनके साथ कोई बात नहीं की तथा इनके फोन भी उठाने बंद कर दिए तथा जो चैक उन लोगों ने इनसे लिए थे उन्हें भी बाउंस करवाकर दिल्ली में पैसा ऐंठने की नीयत से झूठे तथ्यों के आधार पर इनके विरुद्ध 138 एनआई एक्ट के तहत केस करवा दिया। सभी ने मिलकर व षड्यंत्र करके इनके साथ धोखाधड़ी से पैसा ऐंठा है। शिकायत के आधार पर पुलिस थाना सदर सोलन में मामला दर्ज करके जांच शुरू की गई। इसके बाद मामले में 03 मुख्य आरोपियों संजय कुमार गुप्ता निवासी जगाधरी जिला यमुनानगर हरियाणा उम्र 52 वर्ष, मलकियत सिंह निवासी नाडा साहिब तहसील व जिला पंचकुला हरियाणा उम्र 60 वर्ष व संजीव कुमार गर्ग निवासी जगाधरी हरियाणा उम्र 52 वर्ष को देहरादून से गिरफ्तार किया गया।
जांच के दौरान पाया गया की उक्त तीनों आरोपी पहले भी इस प्रकार की वारदातों में संलिप्त रहे है। जिनके खिलाफ उत्ताखंड राज्य के देहरादून व हरियाणा के जगाधरी में 04 मामले धोखाधड़ी व चोरी के दर्ज है । जांच के दौरान यह भी पाया गया है की उक्त आरोपियों ने देहरादून के कारोबारी से भी 03 करोड़ 80 लाख रुपए की ठगी की थी।