करीब 40 लाख रुपए की ठगी के मामले में चंडीगढ़ से 1 गिरफ्तार

Crime Others Solan

DNN सोलन

करीब 40 लाख रुपए की ठगी (Fraud) के मामले में सोलन (Solan) पुलिस ने धोखाधड़ी के मामले में चंडीगढ़ (Chandigarh) से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है । आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है। पुलिस के अनुसार जनवरी, 2023 में थाना सदर सोलन में श्याम सुन्दर गुप्ता निवासी सोलन ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि 15 अप्रैल 2010 को इन्होंने कोटलानाला स्थित भारती एएक्सए लाइफ ब्राउट प्लस नामक कंपनी में कार्यरत कर्मचारी मोहन सिंह रावत के माध्यम से एक इश्योरेंस पालिसी करवाई थी, जिसके लिए इन्होंने 93,000 रुपए किश्त के तौर पर आरं में दिए थे । इसके उपरान्त मोहन सिंह रावत इनके घर पर आया व पुरानी इश्योरेंस पालिसी बंद करके इनके बेटे के नाम से नई इश्योरेंस पालिसी करके कुल 16,32,050 रुपए इनसे बिना रसीद दिए ले गया । इसके बाद भी मोहन सिंह रावत इनसे इश्योरेंस कम्पनी में की गई इनकी इश्योरेंस पालिसी के नाम पर अलग-अगल बहाने बनाकर बार-बार इनसे पैसे लेता रहा । मोहन सिंह रावत से मिलने जब शिकायतकर्ता व इनकी पत्नी चंडीगढ़ गए तो उसने उन्हें यह कह कर वापिस भेज दिया कि कंपनी के सारे कर्मचारी अमृतसर गए है, जबकि वास्तव में यह किसी भी कंपनी का कर्मचारी नहीं था । मोहन सिंह रावत ने धोखाधड़ी व ठगी की नीयत से इश्योरेंस पालिसी करवाने के नाम पर शिकायतकर्ता से क़रीब 40 लाख रुपए ऐंठ लिए । इस शिकायत पर थाना सदर सोलन में आरोपी मोहन सिंह रावत के खिलाफ दिनांक 5 जनवरी 2023 को धोखाधड़ी की धाराओं 420,406,467,468 आईपीसी में दर्ज किया गया था। एसपी गौरव सिंह ने बताया कि सोलन पुलिस द्वारा धोखाधड़ी व साईबर ठगी करने वालों पर लगातार कड़ी कार्यवाही की जा रही है । इसी कड़ी में पुराने लंबित मामलों की जांच में पुलिस ने उक्त गिरफ्तारी की है। इस मामले में पुलिस की टीम ने पिछले कल आरोपी मोहन सिंह रावत को चंडीगढ़ से गिरफ्तार किया गया है। जिसे अदालत में पेश करके 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। इस अभियोग के अन्वेषण के दौरान पाया गया कि यह आरोपी पहले भी इस तरह की वारदातों को अंजाम दे चुका है । अभी तक की जांच में इसके ख़िलाफ़ 6.5 लाख रुपए की ठगी का केस ज़िला ऊना में भी पंजीकृत पाया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रहे है।

News Archives

Latest News