करीब 1 करोड़ रुपए की हेराफेरी के मामले में दो गिरफ्तार

Crime Himachal News Others Solan
DNN सोलन, 29 जनवरी :
सोलन के सुबाथू में करीब 1 करोड़ की धोखाधड़ी के मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इनसे पूछताछ की जा रही है। एसपी गौरव सिहं ने इसकी पुष्टि की है। उन्हाेंने बताया कि मामले में दो आरोपियों अमर लाल कश्यप निवासी सुबाथू उम्र 53 वर्ष व सुशील कुमार गर्ग निवासी सुबाथू उम्र 75 वर्ष को गिरफ्तार किया। मामले में जांच जारी है ।
मामले की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि परस राम निवासी डाकखाना देवठी तह व जिला सोलन मालिक एमएस शांति फिलिंग स्टेशन रड़ियाना सुबाथू ने पुलिस थाना धर्मपुर में शिकायत दर्ज करवाई थी कि इन्होंने उपरोक्त फिलिंग स्टेशन वर्ष 1995 में हिन्दुस्तान पैट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटिड से स्वीकृती हासिल करने के उपरांत चलाया था, जिसमें कम्पनी नियमों के अनुसार इनका कोई सहयोगी न था । वर्ष 2020 में यह बीमार हो गये थे तथा आईजीएमसी शिमला में उपचाराधीन रहे। इस दौरान सुशील कुमार निवासी गांव सुबाथू जो इनके मित्र है, इनके उपरोक्त पैट्रोल पंप का कार्य देख रहे थे। अपनी बीमारी के दौरान इन्होंने अपनी पी.एन.बी. व एचडीएफसी बैंक की दो चेक बुकें सुशील कुमार को सौंप दी थी ताकि व्यापार में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आए। उन्होंने बताया कि इन चेक बुकों पर इनके हस्ताक्षर थे जो पेट्रोल पंप पर रखी गई थी। सुशील कुमार ने इनकी बीमारी के दौरान पेट्रोल पंप की आमदनी को इनके उपरोक्त खातों में जमा नहीं करवाकर अपनी को-ओपरेटिव सोसाइटी में जमा करवाता रहा । इसके अतिरिक्त सुशील कुमार ने इनकी अनुपस्थिति में अपने आप को मैसर्ज शांति फिलिंग स्टेशन में इनका पार्टनर होने संबंधी दस्तावेज तैयार किए । जिसमें इसने अपने आप को उपरोक्त पैट्रोल पंप में 50 फीसदी शेयर का हिस्सेदार होना बताया। सुशील कुमार ने इनके नाम से एनएटीसीएस सुबाथू में इनके झूठे हस्ताक्षर करके इनके नाम का खाता खोलकर लोन ले लिया । जबकि उपरोक्त लोन लेने के लिए इन्होंने कभी आवेदन ही नहीं किया था। इसके अतिरिक्त पेट्रोल पंप की आमदनी को भी इसी खाता में डायवर्ट कर दिया। इस खाते का संचालन सुशील कुमार सोसाइटी के मैनेजर अमरलाल कश्यप की मिलीभक्त से करता था । सुशील कुमार उपरोक्त खाते से पैसों को अपने पीएनबी के बैंक खाते में ट्रांसफर करवाता था जहां से यह एसपीसीएल को भी आरटीजीएस के माध्यम से भुगतान करता था । इसके अतिरिक्त पेट्रोल पंप की प्रतिदिन की आमदनी करीब दो ढाई लाख रुपए इनके कर्मचारी सुशील कुमार को दे देते थे। इसके अतिरिक्त पेट्रोल पंप की रात की आमदनी को-ओपरेटिव सोसाइटी का कर्मचारी सुरेश कुमार ले जाकर सोसाइटी के मैनेजर के पास जमा करवा देता था, जिसकी कोई रसीद नहीं दी जाती थी । वर्ष 2022 में जब यह वापिस पेट्रोल पंप पर आए तो इन्हें इनके सीए के माध्यम से ज्ञात हुआ कि बैलेंस शीट के अनुसार करीब 80 लाख रुपए की नकदी की कमी पाई गई । सुशील कुमार द्वारा इनकी गैर हाजिरी में इनकी रजामंदी के बिना इनके नाम से खाते खोलकर उनका स्वयं संचालन करता था तथा को-ओवरेटिव सोसाईटी का मैनेजर अमर लाल भी सुशील कुमार के साथ इस षडयंत्र में शामिल था। सुशील कुमार द्वारा इनकी गैरहाजरी में इनके फिलिंग स्टेशन में करीब एक करोड़ रुपए की हेराफेरी की है। जिस पर उपरोक्त अभियोग पुलिस थाना धर्मपुर में पंजीकृत किया गया । इस अभियोग के अन्वेषण के दौरान पुलिस चौकी सुबाथू की पुलिस टीम द्वारा उक्त मामले में उपरोक्त सोसाइटी के रिकार्ड को कब्जा में लेकर विश्लेषण किया गया तथा सोसाइटी के ऑडिट रिपोर्ट तथा मैसर्ज शांति फिलिंग स्टेशन के रिकार्ड का भी विश्लेषण किया गया। जांच के दौरान पाया गया कि आरोपी सुशील कुमार जो उपरोक्त सोसाइटी का चेयरमैन है तथा अमर लाल जो सोसाइटी का मैनेजर है ने आपसी मिलीभगत से शिकायतकर्ता के नाम से झूठे दस्तावेज, तैयार करके इनके नाम का खाता खोलकर इनके नाम की झूठी लोन एप्लीकेशन बनाकर इनके नाम से लोन ले लिया । इस प्रकार इन दोनों ने धोखाधड़ी पूर्वक शिकायतकर्ता के नाम की करीब एक करोड़ रुपए की देनदारियां खड़ी कर दी ।उन्होंने बताया कि पुलिस ने जांच के बाद दो आरोपियों अमर लाल कश्यप निवासी सुबाथू उम्र 53 वर्ष व सुशील कुमार गर्ग निवासी सुबाथू उम्र 75 वर्ष को गिरफ्तार किया। मामले में जांच जारी है ।

News Archives

Latest News