DNN बिलासपुर
हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में पति पत्नी जिंदा जल गए। यह घटना हादसा है या मामला हत्या का है इसको लेकर पुलिस जांच कर रही है। लेकिन करवा चौथ से ठीक पहले यह मामला सामने आने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है । बताया ऐसा भी जा रहा है कि पति ने अपनी पत्नी पर पहले हमला किया और उसके बाद तेल छिड़ककर उसको आग लगा दी। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
बिलासपुर के घुमारवीं में एक व्यक्ति ने पहले अपनी पत्नी पर रॉड से हमला कर लहूलुहान किया फिर तेल छिड़ककर आग लगा दी। बाद में आरोपी ने खुद को भी आग लगा ली। इस दौरान पति व पत्नी की झुलसकर मौत हो गई व बेटी की हालत गंभीर है, जिसे अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है।
घटना का पता उस समय चला जब लोगों को घर से चिल्लाने की आवाजें आई। जब लोग वहां पहुंचे तो उन्होंने देखा कि लड़की की सांसें चल रही थीं व उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। घुमारवीं पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपे जाएंगे।
वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है कि यह घटना हादसा है या हत्या क्योंकि पुलिस के सामने कुछ ऐसी बातें भी सामने आ रही है। जिसमें यह बताया जा रहा है कि पति ने घटना को अंजाम दिया। मामला क्या है यह पुलिस जांच के बाद ही पता चल पाएगा।