DNN बददी
बददी में बिजली की एचटी लाइन से करंट लगने से एक ट्रक चालक की मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार ट्रक चालक सदाम हुसैन निवासी अलवर राजस्थान बददी में एक हर्बल कंपनी में ट्रक में सामान लेकर आया था, लेकिन जब वह कंपनी के बाहर ट्रक की तिरपाल उतारने लगा, तो उसके ऊपर से गुजर रही बिजली की एचटी लाइन से उसे करंट लग गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। डीएसपी बददी खजाना राम ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।