DNN सोलन, 14 जनवरी :
सोलन पुलिस ने एक आउट सोर्स कंपनी के खिलाफ करीब 70 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने पर मामला दर्ज किया है। आरोप है कि कंपनी ने कर्मचारियों के इपीएफ में यह हेराफेरी की है। एस.पी. गौरव सिहं ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि डा. यशवंत सिहं परमार विवि के डायरेक्टर आफ रिसर्च सजींव चौहान ने सोलन पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है कि वर्ष 2014 के दौरान विश्वविद्याल ने आउटसोर्स की
आपूर्ति का अनुबंध मेसर्स रेनबो एंटरप्राइजेज जिला शिमला को दिया था। समझौते के अनुसार आउटसोर्स फर्म को ईपीएफओ के पास ईपीएफ की सत्यापित चालान की प्रतियां जमा करनी थीं । विश्वविद्यालय द्वारा समय-समय पर मेसर्स रेनबो एंटरप्राइजेज को सभी आउटसोर्स श्रमिकों के ईपीएफ का भुगतान किया गया, लेकिन कुछ समय बाद विश्वविद्यालय को आउटसोर्स श्रमिकों से कुछ शिकायतें मिलनी शुरू हुई कि फर्म उनके संबंधित खातों में ईपीएफ का पैसा जमा नहीं कर रही है । यहां तक कि फर्म द्वारा डुप्लीकेट यूएएन नंबर भी आवंटित कर दिए गए। आउटसोर्स श्रमिकों का ईपीएफ जमा न करने के कारण फर्म के खिलाफ अब तक कुल देनदारी लगभग 70 लाख रुपए बन गई है। विश्वविद्यालय का आरोप है कि कम्पनी द्वारा ईपीएफ के पैसे का गबन किया गया है। इस पर पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच शुरू हो गई है।