कंडाघाट में 52.71 ग्राम हैरोइन के साथ 2 ARREST

Crime Solan

DNN कंडाघाट (लवली)
सोलन पुलिस की एसआईयू टीम ने कंडाघाट में 52.71 ग्राम हैरोइन के साथ 2 लोगों का गिरफ्तार किया है। डीएसपी रमेश शर्मा ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि एक गुप्ता सूचना के आधार पर एसआईयू की टीम ने कंडाघाट निवासी अशोक शर्मा व प्रवीण कुमार को चैक किया। जिनके पास से 52.71 ग्राम हैरोइन बरामद हुई है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। आरोपियों से पूछताछ की जाएगी कि वे यह हैरोइन कहां से लाए है।

News Archives

Latest News