औद्योगिक क्षेत्र मेहतपुर में डिजिटल भविष्य और स्मार्ट मैन्युफैक्चरिंग पर जागरूकता सत्र आयोजित

Others Politics Una
Dnewsnetwork
ऊना, 20 दिसंबर। औद्योगिक क्षेत्र मेहतपुर में आज(शनिवार) को स्मार्ट मैन्युफैक्चरिंग एवं डिजिटल भविष्य पर जागरूकता सत्र का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम बीएसएनएल टेलीफोन एक्सचेंज, औद्योगिक क्षेत्र मेहतपुर में आयोजित हुआ, जिसमें क्षेत्र के एमएसएमई उद्यमियों, स्थानीय औद्योगिक संघ तथा विभिन्न सरकारी विभागों के प्रतिनिधियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
यह जागरूकता सत्र सेंट्रल इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (सेल) द्वारा सरकार एवं उद्योग विभाग (राजीव गांधी सेवा केंद्र, ऊना) के सहयोग से आयोजित किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छोटे एवं मध्यम उद्योगों को इंडस्ट्री 4.0 आधारित तकनीकों से अवगत करवाना तथा यह बताना था कि डिजिटल परिवर्तन को सरल, व्यावहारिक एवं किफायती तरीके से किस प्रकार अपनाया जा सकता है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ज्ञान चंद ने अपने संबोधन में कहा कि उद्योगों के आधुनिकीकरण के लिए सभी संबंधित विभाग एवं एजेंसियां योजनाओं, तकनीकी मार्गदर्शन तथा हैंडहोल्डिंग के माध्यम से पूर्ण सहयोग देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि मेहतपुर की औद्योगिक इकाइयों को कागज़ आधारित एवं मैन्युअल प्रणालियों से आगे बढ़ते हुए डिजिटल और डेटा-आधारित कार्यप्रणाली अपनानी होगी, जिससे वे राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिस्पर्धात्मक क्षमता को और सुदृढ़ कर सकें।
औद्योगिक संघ की सक्रिय भागीदारी
स्थानीय औद्योगिक संघ के अध्यक्ष सी. एस. कपूर एवं अन्य पदाधिकारियों ने इस पहल की सराहना करते हुए उद्योगों से आह्वान किया कि वे आगामी डिजिटलीकरण एवं स्मार्ट मैन्युफैक्चरिंग कार्यक्रमों में सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर औद्योगिक क्षेत्र मेहतपुर के प्रशासनिक अधिकारी दीपक वर्मा ने भविष्य में इस प्रकार के जागरूकता सत्रों, पायलट परियोजनाओं तथा जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन हेतु पूर्ण स्थानीय सहयोग का आश्वासन दिया।
तकनीकी जानकारी एवं व्यावहारिक समाधान
सेल के विशेषज्ञों ने उद्योगों को जानकारी दी कि ऑटोमेशन, प्वज् आधारित मॉनिटरिंग तथा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसी आधुनिक डिजिटल तकनीकों को मेहतपुर की इकाइयों में दैनिक उत्पादन प्रक्रियाओं के साथ किस प्रकार जोड़ा जा सकता है। उन्होंने बताया कि छोटे-छोटे तकनीकी हस्तक्षेपों से मशीनों के डाउनटाइम में कमी, रिजेक्शन एवं डिफेक्ट दर में गिरावट, ऊर्जा दक्षता में वृद्धि, रियल-टाइम डेटा के आधार पर तेज एवं सटीक निर्णय संभव हो सकते हैं।
मेहतपुर की औद्योगिक इकाइयों ने इस पहल में गहरी रुचि व्यक्त करते हुए प्रेडिक्टिव मेंटेनेंस, डिजिटल इन्वेंट्री प्रबंधन तथा प्रोडक्शन मॉनिटरिंग डैशबोर्ड जैसे क्षेत्रों में विशेष सहयोग की आवश्यकता जताई। कई उद्यमियों ने पायलट परियोजनाओं में भाग लेने की भी इच्छा व्यक्त की ताकि स्मार्ट मैन्युफैक्चरिंग के लाभों को पूरे औद्योगिक क्लस्टर में प्रदर्शित किया जा सके।
सेल एवं सहयोगी विभागों द्वारा यह भी प्रस्तावित किया गया कि आगामी चरण में विस्तृत आकलन, इकाई-वार परामर्श तथा चरणबद्ध क्रियान्वयन योजनाएं तैयार की जाएंगी, जिससे मेहतपुर औद्योगिक क्षेत्र ऊना जिले में इंडस्ट्री 4.0 आधारित विकास का एक आदर्श मॉडल बनकर उभर सके।

News Archives

Latest News