औद्यानिकी एवं वानिकी महाविद्यालय नेरी को मिली आईसीएआर से मान्यता

Others Solan

DNN नौणी

डॉ यशवंत सिंह परमार औद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले औद्यानिकी एवं वानिकी महाविद्यालय नेरी, हमीरपुर को भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद की मान्यता मिल गई है।  नौणी विश्वविद्यालय ने नेरी महाविद्यालय की मान्यता प्राप्त करने की प्रक्रिया नवम्बर 2017 में शुरू कर दी थी। पिछले वर्ष दिसम्बर 17 से 19 के बीच भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद की मान्यता प्रमाणन समिति ने नेरी कॉलेज का दौरा किया था। इस टीम के निरीक्षण उपरांत भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के उप महानिदेशक डॉ एन.एस. राठौर ने भी इस वर्ष जून में मान्यता प्रमाणन समिति की सिफारिशें को सत्यापित करने हेतु नेरी महाविद्यालय का दौरा किया था। आईसीएआर के सभी मानकों को पूरा करने के उपरांत औद्यानिकी एवं वानिकी महाविद्यालय नेरी को मान्यता प्रदान की गई है।यह मान्यता कॉलेज को पांच वर्षों के लिए प्रदान की गई है। नेरी महाविद्यालय की स्थापना वर्ष 2011 में जैव प्रौद्योगिकी एंव पर्यावरण संस्थान के रूप में की गई थी। इस संस्थान का नाम वर्ष 2014 में औद्यानिकी एवं वानिकी महाविद्यालय किया गया और यह विश्वविद्यालय का तीसरा घटक कॉलेज बना। अब तक इस कॉलेज से बी.एस.सी. (औद्यानिकी), बी.एस.सी./बी टैक (जैव प्रौद्योगिकी) के तीन एवं बी.एस.सी. फोरेस्ट्री का एक बैच पास आऊट हो चुका है।

आईसीएआर की मान्यता मिलने से कॉलेज को शैक्षणिक गतिविधियों के संचालन हेतु बजट का प्रावधान किया जाता है। चतुर्थ वर्ष के विद्यार्थियों को ग्रामीण क्षेत्र कार्य अनुभव(RAWE) के अन्तर्गत तीन हजार रुपये का स्टाईपेंड भी दिया जाता है। छात्रावास एवं क्लास रूम की व्यवस्थाओं के लिए भी आईसीएआर द्वारा कृषि विश्वविद्यालयों को धन उपलब्ध करवाया जाता है। अखिल भारतीय कृषि परीक्षा में उत्तीर्ण छात्र भी अब इस महाविद्यालय में दाखिला ले सेकेगें। इस अवसर पर नौणी विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ परविंदर कौशल ने विश्वविद्यालय के प्राध्यापकों एवं छात्रों को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है। उन्होंने नेरी कॉलेज के डीन डॉ पी.सी.शर्मा, प्राध्यापकों, स्टाफ एवं छात्रों का भी उनके द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना करते हुए शुभकामनाएं दी। उन्होनें सभी संकाय से अपेक्षा की कि भविष्य में विश्वविद्यालय को नई बुलंदियों पर ले जाने के लिए प्रयास करते रहेगें।

News Archives

Latest News