ऑटो और स्कूल बस की भीषण टक्कर, पांच की मौत

Himachal News

पलवल

17 फरवरी  : यहां हसनपुर रोड पर शुक्रवार सुबह भीषण हादसा हो गया। इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। हादसे का शिकार परिवार शादी समारोह से लौट रहा था। मृतकों में तीन लड़कियां भी शामिल हैं। 

जानकारी के अनुसार, ऑटो सवारियों से भरा हुआ था और उसे निजी स्कूल बस ने टक्कर मार दी। सुल्तापुर गांव मोरहपाल, महक, दीपाली, मोनिका, यशिका, अंजलि, चारू, राजकुमारी और उनका रिश्तेदार घर्रोट गांव निवासी प्रमोद ऑटो में सवार थे। ये सभी असावटा गांव में शादी समारोह से ऑटो में सवार होकर सुल्तापुर लौट रहे थे। जैसे ही ऑटो पलवल-हसनपुर मार्ग पर छज्जूनगर गांव से आगे पहुंचा, तभी निजी स्कूल की बस ने ऑटो में टक्कर मार दी। हादसे में मोहरपाल, याशिका, अंजली व चारू और घर्रोट गांव निवासी प्रमोद की मृत्यु हो गई जबकि बाकी घायल हो गए।

News Archives

Latest News