एस्टीम इंडस्ट्रीज में आग से 50 लाख की संपत्ति राख 

Baddi + Doon Crime Himachal News

DNN बीबीएन (रेखा शर्मा)
औद्योगिक क्षेत्र बरोटीवाला के तहत झाड़माजरी स्थित मेडिकल इक्यूपमेंट निर्माता एस्टीम इंडस्ट्रीज में आग से लाखों रूपये की संपत्ति जलकर राख हो गई। आगजनी की इस घटना में रिकार्ड रूम, स्टोर के आलावा कीमती इलेक्ट्रॉनिक्स पार्टस, मशीनरी व रॉ-मैटीरियल आग की भेंट चढ़ गया। वहीं कंपनी का अधिकतर रिकार्ड जलने के साथ साथ भवन को भी काफी नुकसान पहुंचा है। इस भीषण अग्निकांड में उद्योग का लगभग 40 से 50 लाख का प्रारंभिक नुकसान आंका गया है। 

मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार तड़के सवा चार बजे एस्टीम इंडस्ट्रीज के एमडी महेंद्र टंडन को सुरक्षा कर्मी ने फोन पर सूचना दी कि कंपनी के रिकार्ड रूम से धूंआ निकल रहा है। कर्मचारियों ने अपने स्तर पर आग पर काबू पाने का भरकस प्रयास किया लेकिन कामयाब नहीं हो पाए। देखते ही देखते आग ने रौद्र रूप धारण कर लिया। आगजनी की सूचना दमकल विभाग बद्दी को दी। सूचना मिलते ही फॉयर अफसर देवेंद्र सिंह की अगुवाई में दो फॉयर टैंडर मौके पर पहुंचे और बचाब कार्य शुरू किया गया। तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद फॉयर अफसर देवेंद्र सिंह की अगुवाई में लीडिंग फॉयर मैन राजेश कुमार, फॉयर मैन भीम सिंह, मनोज कुमार, गृह रक्षक सुरेंद्र सिंह, चालक मदन लाल व विजय कुमार की टीम ने आग पर काबू पाया।
फॉयर अफसर देवेंद्र सिंह ने बताया कि आगजनी में कंपनी का रिकार्ड रूम, स्टोर के आलावा कीमती इलेक्ट्रॉनिक्स पार्टस, मशीनरी व रॉ मैटीरियल आग की भेंट चढ़ गई। रिकार्ड रूम में आग लगने से उद्योग का काफी रिकार्ड जलकर राख हो गया वहीं भवन को भी नुकसान पहुंचा है। आगजनी की इस घटना में 40 से 50 लाख का प्रारंभिक नुकसान आंका गया है। फॉयर अफसर ने बताया कि बिजली के शॉट सर्किट के कारण रिकार्ड रूम में आग लगी और उद्योग का बाकी हिस्सा भी आग की चपेट में आ गया। दमकल विभाग ने टीम ने 3 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया और करोड़ों की संपत्ति को आग की चपेट में आने से बचा लिया। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी बरोटीवाला बहादुर सिंह ने मौके पर पहुचंकर स्थिति का जायजा लिया। एस्टीम इंडस्ट्रीज के एमडी महेंद्र सिंह ने बताया कि आगजनी की इस घटना में 40 से 50 लाख का प्रारंभिक नुकसान आंका गया है। उन्होंने फॉयर अफसर और दमकल विभाग की टीम के प्रयासों की सराहना करते हुए आभार जताया। 

News Archives

Latest News