एसडीएम करेंगे नित्थर व देहरा पंचायतों के प्रभावित परिवारों की सुनवाई: पराशर

Himachal News

DNN कुल्लू

15 दिसम्बर। आनी के उपमंडल अधिकारी नागरिक ग्राम पंचायत नित्थर व देहरा के प्रभावित परिवारों की सुनवाई लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में बुधवार को प्रातः 10 बजे करेंगे। इसी प्रकार, ग्राम पंचायत गडेज के लोगों की सुनवाई पंचायत घर गडेज में 17 दिसंबर, 2020 को प्रातः 10 बजे की निश्चित की गई है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रशासक आर.एण्ड आर. एवं अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी एस.के. पराशर ने कहा कि योजना के प्रारूप से जुड़ी यह सुनवाई भूमि अर्जन, पुनर्वासन और पुनरव्यवस्थापन में उचित प्रतिकर और पारदर्शिता अधिकार अधिनियम 2013 की धारा 16 (5) के तहत की जाएगी।
एस.के. पराशर ने कहा कि सतलुज जल विद्युत निगम द्वारा लुहरी हाइड्रो इलेक्ट्रिक पावर प्रोजेक्ट स्टेज-एक (210 मेगावाट) के निर्माण के लिए जिला कुल्लू के फाटी-नित्थर में स्थित 18-09-98 हेक्टेयर भूमि और फाटी-गडेज में स्थित 9-73-58 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण किया जा रहा है।  इस प्रक्रिया में फाटी-नित्थर के 328 परिवार व फाटि-गडेज के 107 परिवार प्रभावित हो रहे हैं।
पराशर ने कहा कि पुनर्वासन और पुनरव्यवस्थापन योजना के प्रारूप की प्रतियां उपायुक्त कुल्लू, उपमंडल अधिकारी नागरिक आनी, नायब तहसीलदार नित्थर, विकास खंड अधिकारी निरमण्ड और संबंधित ग्राम पंचायतों के कार्यालयों के अतिरिक्त जिला कुल्लू की वेबसाइट पर भी उपलब्ध हैं।
एडीएम ने कोविड-19 महामारी के मद्देनजर संबंधित प्रभावित व्यक्तियों से आग्रह किया जाता है की जन सुनवाई के दौरान वह कोविड-19 प्रोटोकाॅल के नियमों की पूर्ण पालना करें। सामाजिक दूरी बनाए रखें, फेस मास्क पहने व हैंड सैनिटाइजर का प्रयोग करें। इसके अतिरिक्त यह भी आग्रह किया जाता है कि प्रभावित परिवार में से केवल एक ही व्यक्ति जनसुनवाई में भाग ले।

News Archives

Latest News