DNN शिमला
11 फरवरी शिमला में एक युवक ने पांचवी मंजिल से कूदकर आत्महत्या की। यह मामला बालूगंज थाना क्षेत्र में सामने आया हैं। पुलिस के अनुसार बालूगंज थाना क्षेत्र के तहत संकट मोचन में टैक्सी चालक रमन नामक युवक ने अपने घर की पांचवी मंजिल की छत से छलांग लगा दी। जिसके कारण उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। युवक ने आत्महत्या करने से पहले अपनी बीवी से बात की थी। बात करने के बाद उसके मकान की छत से नीचे नाले में छलांग लगा दी। वह पिछले काफी समय से कुछ परेशान था। घटना के समय वह घर पर अकेला था। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर लिए ।