एक भारत श्रेष्ठ भारत अभियान के तहत आयोजित दो दिवस  फूड फेस्ट संम्पन

Himachal News Kullu Others

DNN कुल्लू

13  फ़रवरी। दो दिवसीय राज्य स्तरीय फ़ूड फेस्ट 2024 के समापन समारोह की अध्यक्षता करते  उपायुक्त तोरुल एस रवीश ने कहा कि सर्व शिक्षा के अंतर्गत  एक भारत श्रेष्ठ भारत अभियान के तहत आयोजित इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य एक दूसरे राज्यों की  संस्कृति,खानपान व भाषा का आदानप्रदान करना है।  हिमाचल प्रदेश व केरल राज्य में अनेक क्षेत्रों में आपसी एकरूपता व समानता  है तथा दोनों राज्य की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत है। हिमाचल व केरल पर्यटन के लिये विश्व भर में जाना जाता है।ऐसे में इस तरह के उत्सवों व  बच्चों के एक्सपोज़र विजिट से  हमे एक दूसरे की संस्कृति, खानपान व रीतिरिवाजों को  नजदीक देखने का अवसर प्राप्त होता है।
उपायुक्त ने डाइट  प्रबन्धन को सफल आयोजन के लिए बधाई दी तथा कहा कि भविष्य में भी इस तरह के आयोजन होते रहने चाहिए ताकि बच्चों को एक दूसरे की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर ,रीति रिवाजों को समझने का अवसर प्राप्त हो सके।
उपायुक्त तोरुल एस रवीश ने इस अवसर पर आयोजित हिमाचली धाम व  केरल व्यंजन प्रतियोगिता  के विजेताओं को सम्मानित किया ।
केरल व्यंजन प्रतियोगिता में सोलन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि चंबा प्रथम रनर अप व बिलासपुर द्वितीय रनर अप रहा।
हिमाचली धाम प्रतियोगिता में मंडी ने प्रथम स्थान ,सिरमौर प्रथम रनर अप व कुल्लू द्वितीय रनर -अप रहा ।
उन्होंने प्रतियोगिता में शामिल वाले बच्चों विषेश कर प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को बधाई दी ।
डाइट के परियोजना अधिकारी सुरेंद्र शर्मा ने मुख्य अतिथि तथा अन्य गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया तथा दो दिवसीय फूड फेस्ट के दौरान आयोजित विभिन्न गतिविधियों के बारे में जानकारी दी । दो दिवसीय फूड फेस्ट में प्रदेश के 10 जिलों के 80 विद्यार्थियों व 20 अध्यापकों  ने भाग लिया। इस अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
इस अवसर पर सहायक आयुक्त शशि पालन नेगी , जिला पर्यटन  विकास अधिकारी सुनैना शर्मा ,जिला राजस्व अधिकारी डॉ गणेश व अन्य उपस्थित थे।

News Archives

Latest News