DNN ऊना
15 मार्च। सदर थाना ऊना के तहत भटोली में रास्ता रोक कर मारपीट का मामला सामने आया है। पुलिस को मामले की शिकायत मिलने पर 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है। एएसपी प्रवीण शर्मा ने बताया कि पुलिस को दी शिकायत में सीमा रानी निवासी भटोली ने बताया कि सोमवार देर शाम को अपने घर पर मौजूद थी उसी समय गांव के ही विजय कुमार, अश्वनी कुमार,निशांत ,वशु, मुत्रा व कमलेश ने उसका रास्ता रोककर गाली गलौच शुरु कर दी है। इसके बाद उन्होंने मारपीट शुरू कर दी। इसी बीच एक ने ईंट का टुकड़ा भी सिर पर मारा । मारपीट में महिला को चोटे आई हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है।