DNN सोलन
सोलन जिला की धर्मपुर पुलिस ने स्वयं को उच्च अधिकारी बताकर छल करने की कोशिश करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है । एसपी गौरव सिंह ने बताया कि सनवारा टोल प्लाजा धर्मपुर पर शाम को परवाणू की तरफ से एक काले रंग की स्कॉरपियो आई तथा वीआईपी लाइन से जाने लगी। उस पर फ्लैग रॉड और वीआईपी स्टीकर लगा था। शक आधार पर जांच की गई और जब टोल कर्मी ने उक्त गाडी को रोककर टोल टैक्स जमा करवाने के लिए कहा तो चालक सीट पर बैठे व्यक्ति ने कहा कि यह उच्च अधिकारी है जिस पर उसने उससे कहा कि अपना पहचान पत्र दिखाओ तो वह व्यक्ति कहने लगा कि गाडी में स्टीकर व फलैग रौड लगी है तथा कहा कि वह उसका पहचान पत्र देखने वाला कौन होता है । इन्हें चालक सीट पर बैठे व्यक्ति का नाम मनीष चकवर्ती मालूम हुआ । यह व्यक्ति छल करके झूठा अधिकारी बनकर वीआईपी लेन से घुसने की कोशिश कर रहा था। पुलिस ने उक्त व्यक्ति के खिलाफ धारा 419 भादस के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आरोपी मुनीष चकवर्ती निवासी मोहाली पंजाब को गिरफ्तार किया गया तथा गाडी को जब्त किया गया । मामले की जांच की जा रही है।