उचित कौशल उन्नयन बेहतर भविष्य का आधार-डॉ. बिंदल

Education Solan

DNN सोलन
प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि सही समय पर उचित कौशल का ज्ञान प्राप्त करना सुखी भविष्य का आधार है और सभी युवाओं को इस ओर समुचित ध्यान देना चाहिए। डॉ. बिंदल औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सोलन में हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय कौशल प्रतियोगिता के शुभारंभ के अवसर पर उपस्थित प्रतिभागियों, छात्रों, अध्यापकों एवं अन्य को संबोधित कर रहे थे। आईटीआई सोलन में ब्यूटी थेरेपी तथा हेयर ड्रेसिंग ट्रेड में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। डॉ. बिंदल ने कहा कि वर्तमान में यह प्रसन्नता का विषय है कि केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार युवाओं के कौशल उन्नयन पर विशेष ध्यान दे रही है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा एशियन विकास बैंक के साथ 640 करोड़ रुपये की एक महत्वकांक्षी योजना कार्यान्वित करने के लिए समझौता किया गया है। इस योजना के द्वारा पोषित कौशल विकास कार्यक्रम के माध्यम से प्रदेश के 65 हजार युवाओं को आवश्यक कौशल प्रदान कर उन्हें बेहतर रोजगार एवं स्वरोजगार उपलब्ध करवाया जाएगा। इन 65 हजार युवाओं को हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम द्वारा रोजगारोन्मुखी व्यवसायिक पाठ्यक्रमों में प्रशिक्षित किया जाएगा। तकनीकी शिक्षा पर किया जा रहा यह निवेश व्यावसायिक शिक्षा की गुणवत्ता एवं विकास को श्रेष्ठ स्तर पर ले जाने में सहायक सिद्ध होगा।


विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि इस महत्वकांक्षी योजना के तहत 51 औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में गुणात्मक सुधार लाया जाएगा। इन संस्थानों में वर्तमान आवश्यकता के अनुसार उच्च तकनीक से युक्त उपकरण स्थापित किए जाएंगे तथा अधोसंरचना की गुणवत्ता में सुधार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वर्तमान में प्रदेश के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान का स्तर राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद द्वारा आंका जाता है। यह योजना प्रदेश की आईटीआई के रैंक को राष्ट्रीय स्तर का करने में सहायक सिद्ध होगी। डॉ. बिंदल ने कहा कि ‘‘कौशल हिमाचल-समृद्ध हिमाचल’’ के तहत हुनर के सरताज की तलाश प्रतियोगिता हिमाचल में पहली बार आयोजित की जा रही है। उन्होंने प्रतिभागियों का आह्वान किया कि वे प्रतियोगिता में अपना बेहतर प्रदर्शन करें ताकि उनका चयन पहले क्षेत्रीय स्तर, राष्ट्रीय स्तर तथा तदोपरांत वर्ष 2019 में रूस के कज़ान में होने वाली अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए हो सके। उन्होंने कहा कि हुनर की तलाश एक नवीन प्रयास है क्योंकि इसके माध्यम से सर्वश्रेष्ठ प्रतिभा सामने लाने में सहायता मिलती है। विश्व के सामने प्रतिभा को लाना ही प्रतिभागियों के लिए प्रेरणास्त्रोत है।
उन्होंने कहा कि आईटीआई सोलन में छात्रावास के ऊपर हॉल बनाने, छात्रों के लिए व्यायामशाला निर्मित करने एवं कॉमन रूम स्थापित करने का मामला संबंधित मंत्रालय से उठाया जाएगा।

News Archives

Latest News