DNN सोलन ब्यूरो (आदित्य सोफत)
31 मार्च। सोलन में चुनावों से हफ्ता पहले ईवीएम ट्रेनिंग देने आया एक कर्मी कोरोना संक्रमित निकला है। कर्मी का सैम्पल रैपिड एंटीजन टैस्ट के माध्यम से जांचा गया था और इस दौरान इसकी रिपोेर्ट पॉजिटिव आई। कर्मी के पॉजिटिव आने के बाद आइसोलेट कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार 02 कर्मी सोलन में ईवीएम मशीन की ट्रेनिंग देने के लिए आए थे। ट्रेनिंग देने आए दोनों कर्मियों के कोविड-19 के खतरे को देखते हुए सैम्पलों की जांच की गई। जांच के दौरान इन दो में से एक कर्मी की रिपोेर्ट पॉजिटिव आई है, जबकि दूसरे की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। यह दोनों कर्मी हिमाचल के साथ लगते हरियाणा के पंचकूला से आए थे।
प्रशासन ने सर्तकता दिखाते हुए ट्रैनर को ट्रैनिंग शुरू होने से पहले ही आइसोलेट कर दिया। इसके बाद ही यह ट्रैनिंग शुरू हुई। 

बुधवार को ईवीएम की फर्स्ट लेवल चैकिंग की थी ट्रेनिंग
बता दें कि 07 अप्रैल को सोलन में नगर निगम के चुनाव के लिए निगम के हॉल में बुधवार को ईवीएम की फर्स्ट लेवल चैकिंग की ट्रैनिंग थी। एक कर्मी के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद कंपनी के दूसरे इंजीनियर जिनकी रिपोर्ट नेगटिव थी उन्होंने कर्मचारियों को ईवीएम की ट्रेनिंग दी। चुनाव से पूर्व ईवीएम की फर्स्ट लेवल चैकिंग की ट्रैनिंग काफी महत्वपूर्ण मानी जाती है। इसमें ईवीएम को तकनीक रूप से चैक किया जाता है जिसमें देखा जाता है कि ईवीएम मशीन सही से काम कर रही है या नहीं । यदि इसके चलाने में थोड़ी त्रुटि सामने आती है तो कंपनी के इंजीनियर इसे मौके पर ही दूर कर देते है। यदि खराबी बड़ी तो उस मशीन को साइड में रख देते है। इस मामले के सामने आने के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि नगर निगम चुनाव में कोरोना का खतरा मंडरा रहा है। इसलिए लोगों को ज्यादा सतर्क रहने की आवश्यकता है। दो गज की दूरी के साथ -साथ मास्क पहनना अब जरूरी हो गया है क्योंकि चुनाव प्रचार के लिए प्रत्याशी अपने समर्थकों के घर द्वार पर वोट मांगने पहुंच रहे है। इस मामले के सामने आने के बाद कई सवाल खड़े हो गए है। हालांकि सोलन प्रशासन की सतर्कता के कारण ट्रैनिंग के लिए आए दर्जनों कर्मचारी कोरोना की जद्द में आने से बच गए।

क्या कहना है उपमंडलाधिकारी सोलन का
नगर निगम सोलन चुनाव के लिए ईवीएम की
नगर निगम सोलन चुनाव के लिए ईवीएम की
ट्रेनिंग के लिए आया एक कर्मी पॉजीटिव निकला है। पंचकुला से इसकी ट्रैनिंग के दो कर्मचारी आए थे। प्रशासन ने पहले उनका एंटीजन टैस्ट करवाया। जिसमें एक पॉजीटिव पाया गया। उसे तुरंत आइसोलेट किया गया। दूसरा कर्मचारी नेगटिव आया तो उन्होंने ही निगम के हॉल में ईवीएम की ट्रेनिंग दी । इस ट्रेनिंग पर इसका कोई असर नहीं पड़ा।
-अजय यादव सहायक निर्वाचन अधिकारी कम एसडीएम सोलन