इस सड़क निर्माण पर व्यय होंगे पंद्रह लाख

Kangra Politics

DNN धर्मशाला

शाहपुर के हरनेरा पंचायत की बड़ंज छिंज मेला में अमृतसर के लव ने अजनाला के हरप्रीत को हराकर अपना दबदबा कायम किया, जबकि छोटी माली में कोहली के शेरा ने अमृतसर के संता को शिकस्त दी। 
   विजेताओं को मुख्यातिथि शहरी विकास मंत्री सरवीण चौधरी ने नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। सीनियर वर्ग के विजेता अमृतसर के लव को 7100 रूपये, उपविजेता अजनाला के हरप्रीत को 6100 रूपये नगद पुरस्कार के रूप में दिए गए जबकि जूनियर वर्ग में कोहली के शेरा को 4100 रूपये, उपविजेता अमृतसर के संता को 3100 रूपये का नगद पुरस्कार दिया गया।
    इस अवसर पर मुख्यातिथि शहरी विकास मंत्री सरवीण चौधरी ने कहा कि पारंपरिक खेलों को बढ़ावा देने के लिए कारगर कदम उठाए जा रहे हैं तथा छिंज मेलों का आयोजन ग्रामीण संस्कृति का अभिन्न अंग रहा है इन मेलों के माध्यम से लोगों में आपसी भाईचारे तथा सामाजिक सौहार्द का वातावरण कायम होता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ग्रामीण स्तर पर चरणबद्व तरीके से खेल मैदानों का निर्माण करवाएगी ताकि युवाओं को अभ्यास के लिए बेहतर सुविधा मिल सके इसके साथ ही युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए भी खेलों को बढ़ावा देना अत्यंत जरूरी है। 
  

News Archives

Latest News