इस जानवर के मल से तैयार होती है 6 हजार रुपए कप वाली कॉफी

National/International Others

DNN कोरबा

02 फरवरी –अगर आप भी महंगी कॉफी के शाैकीन हैं तो यह खबर आपके लिए है। खबर यह है कि कोरबा जिले के सुतर्रा गांव में ऐसा जानवर बिज्जू पकड़ा गया है कि जिसके मल से तैयार होने वाली कॉफी की कीमत आपको हैरान कर देगी। इस एक कप कॉफी की कीमत करीब 6 हजार रुपए है। यह जानवर बिल्ली की तरह दिखता है और इस जानवर की आंतों से गुजरने के बाद कॉफी बीन्स का स्वाद ज्यादा बेहतर हो जाता है। इस कॉफी को कोपी लुवाक नाम से जाना जाता है।अमेरिका में इसका एक औसत कप लगभग छह हजार रुपये में मिलता है। कबर बिज्जू को पकड़कर जंगल में छोड़ दिया गया। ये ऐसा जानवर है जो कब्र खोदकर हड्डियां निकालता है। बीते सालों में बिज्जू के समुदाय द्वारा कब्र खोदने और इंसान की हड्डियां निकालने के कई मामले सामने आए हैं। कब्र बिज्जू खाने की खोज में और अपना घर बनाने के लिए खुदाई करते हैं।

News Archives

Latest News