DNN सोलन
तोप की बेड़ पंचायत के शील गांव के लोग 70 साल बाद भी पानी के लिए तरस रहे है। इस गांव के लिए कोई पेयजल योजना नहीं बन पाई है। ऐसे में लोगों को प्राकृतिक जल स्त्रोत से पानी के लिए निर्भर रहना पड़ रहा है।
इस मामले को लेकर लोगों ने सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर से पानी की समस्या को लेकर मुलाकात की। सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर के सोलन दौरे के दौरान गांव के दो दर्जन से ज्यादा लोग इस समस्या को लेकर उनसे मिले। गांव के लोगों ने बताया कि उनके गांव के लिए पानी की स्कीम न होने के कारण उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आजादी के 70 साल बाद भी उनके गांव को किसी भी पानी की स्कीम से नहीं जोड़ा गया है। जिसके कारण उन्हें प्राकृतिक जल स्त्रोतों पर निर्भर रहना पड़ता है। मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने ग्रामीणों की समस्या को समझते हुए तुरंत विभाग को आदेश दिया कि इस गांव को गिरी पेयजल योजना से जुड़े या फिर इस गांव के लिए अन्य संभावित उठाओ पेयजल योजना स्कीम के लिए योजना तैयार करें। प्रतिनिधिमंडल में इंद्र सिंह, विनोद धर, ईश कुमार, सूरज राजेश, राकेश व तेजराम शर्मा सहित अन्य लोग शामिल हुए।














