इस अभियान मुख्य उद्देष्य ठिगनापन, नाटापन, दुबलापन व कुपोषण तथा किशोरियों में खून की कमी को दूर करना

Mandi Others

DNN मंडी

 उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर की अध्यक्षता में पोषण अभियान के संदर्भ में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में उन्होंने बताया कि पोषण अभियान भारत सरकार का एक कार्यक्रम है । पोषण अभियान के एक वष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में 8 मार्च 2019 से 22 मार्च 2019 तक  जिला भर में पोषण पखबाडा़ मनाया जाएगा । उन्होने बताया कि पोषण अभियान से जुडे़ हुए विभिन्न विभागों  बाल विकास, स्वास्थ्य एवम् परिवार कल्याण विभाग, पंचायती राज एवम् ग्रामीण विकास विभाग, सिंचाई एवम् जन स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि खेल एवम् युवा सेवायें, शहरी विकास विभाग इस पखबाडे के दौरान विभिन्न प्रकार की गतिविधियां आयोजित करेंगे जिसमें पोषण मेला, पंचायत स्तरीय बैठकें, पोशण रैली, प्रभातफेरी, एनीमिया कैम्प, कृषक समूह बैठकें, हाट बाजारों का आयोजन, किषोरियों के लिए जागरूकता कार्यक्रम, साईकल रैली इत्यादि सम्मिलित हैं।

      उन्होंने बताया कि अभियान के अन्तर्गत बच्चे के पहले से 1000 दिन तक, जिसमें 9 माह का गर्भावस्थाकाल, 6 माह तक केवल स्तनपान व 6 माह से 2 वर्श तक के बच्चे की देखभाल पर विषेश बल दिया जायेगा है। इसके अतिरिक्त  3 वर्श तक के बच्चों के स्वास्थ्य पर भी विषेश ध्यान दिया जाता है। पोषण अभियान के अन्तर्गत प्रत्येक आंगनवाडी़ केन्द्र में 15 व 24 तारीख का समुदाय आधारितगतिविधियां आयोजित की जायेगी। पोषण अभियान का मुख्य उद्देष्य बच्चे में ठिगनापन/नाटापन, दुबलापन व कुपोशण तथा किषोरियों व 15 से 49 वर्श की महिलाओं में खून की कमी को दूर करना है। अभियान का मुख्य लक्ष्य बच्चों में नाटेपन की वर्तमान 38.4 प्रतिषत को 2022 तक 25 प्रतिषत तक घटाना है।

News Archives

Latest News