इवान सिक्यूरिटी में भरे जाएंगे 150 सुरक्षा गार्ड के पद

Himachal News Others Una
DNN ऊना
9 फरवरी: ज़िला रोज़गार अधिकारी अनिता गौतम ने जानकारी दी है कि इवान सिक्यूरिटी प्राइवेट लिमिटेड शिमला द्वारा 150 सिक्यूरिटी गार्ड/सपुरवाइज़र के पद भरे जा रहे हैं। जिसके लिए उपरोज़गार कार्यालय, अम्ब में 13 फरवरी, हरोली में 14 तथा बंगाणा में 15 फरवरी को साक्षात्कार लिये जाएंगे। साक्षात्कार दी गई तिथि पर प्रातः साढ़े दस बजे से शुरू होंगे।
उन्होंने बताया कि प्रार्थी की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं, 12वीं तथा बीए तक होनी चाहिए। जबकि आयुसीमा 20 से 36 वर्ष रखी गई है। चयनित प्रार्थी को रहने की सुविधा के साथ 12  से 27 हजार रूपये मासिक वेतन दिया जाएगा। जबकि साक्षात्कार में शामिल होने के लिए किसी भी प्रकार का यात्रा भत्ता देय नहीं है। इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नम्बर 9418217918 पर भी सम्पर्क कर सकते हैं।

News Archives

Latest News