इन बीमारियों के लिए आरएच आने की वजाय नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में करवायें जांच

Himachal News Others Una
DNN ऊना
12 जनवरी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ रमन कुमार शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला ऊना में कोरोना महामारी का प्रसार बहुत तेजी से बढ़ रहा है। जिसके चलते क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में कार्यरत डॉक्टर तथा अन्य स्टाफ के सदस्य भी कोरोना की चपेट में आ रहे हैं। इससे आम जनता या मरीजों को भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ सकते हैं। उन्होंने कहा कि अस्पताल में पर्ची बनवाने के लिए या चेकअप के लिए लम्बी कतारें लग रही है जिससे संक्रमण और तेजी से बढ़ने की संभावना रहती है। डाॅ रमन कुमार शर्मा ने आम जनता से अपील की कि आम बीमारियों के लिए अस्पताल में आने की वजाय अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में ही जाँच करवाएं। बेहद ज्यादा जरूरी होने पर ही क्षेत्रीय अस्पताल में आएं।
डाॅ रमन शर्मा ने कहा कि देखा जा रहा है कि कोविड नियमों की अनदेखी और लापरवाही के चलते कोरोना मामलें बढ़ रहे है। कोरोना के बढ़ते  मामलों को देखते हुए हर वर्ग के लोगों को पूरी सावधानी बरतनी चाहिए। कोरोना नियमों का कढाई से पालन करें। भीड़-भाड़ जगहों पर जाने से परहेज़ करें। घर से निकलते समय मास्क लगाना, समय पर हाथ धोना और साथ ही शारीरिक दूरी जैसे मादंडों का कड़ाई से पालन करें।

News Archives

Latest News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *