Dnewsnetwork
सोलन। सोलन के स्नातोक्तर कॉलेज में अंग्रेज़ी विभाग द्वारा इस सत्र में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों के स्वागत के लिए कॉलेज परिसर में ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य डॉ. मनीषा कोहली मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। अपने संबोधन में मुख्यातिथि ने विद्यार्थियों को कॉलेज के शैक्षणिक वातावरण, मूल्यों और सुविधाओं की जानकारी दी। डॉक्टर कोहली ने नशे के दुष्प्रभावों तथा वर्तमान तकनीकी युग में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और तकनीक के जिम्मेदार उपयोग के प्रति विद्यार्थियों को संवेदनशील किया।
कार्यक्रम के दौरान अंग्रेज़ी विभाग के शिक्षकों ने विद्यार्थियों को स्वागत किया और पाठ्यक्रम से अवगत कराया । इस मौके और शिक्षकों ने शैक्षणिक सत्र के प्रमुख पहलुओं एवं विद्यार्थियों से अपेक्षाओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने विद्यार्थियों को उनके संपूर्ण शैक्षणिक सफर में हर संभव सहयोग का आश्वासन भी दिया। यह कार्यक्रम अंग्रेजी विभाग से जुड़ने का एक सार्थक माध्यम साबित हुआ और आगामी सत्र के लिए सकारात्मक शुरुआत का आधार भी बना। उल्लेखनीय है कि नया सत्र शुरू होते ही कॉलेज में रौनक बढ़ गई है। कार्यक्रम के बाद विद्यार्थियों ने कहा ऐसे कार्यक्रमों से शैक्षणिक जान के साथ साथ व्यावहारिक ज्ञान हासिल होता है। नए विद्यार्थियों के लिए इस तरह की पहल उनके पहले वर्ष में आत्मविश्वास को मजबूत करने में सहायक होती है।