आरोपी शराब की तस्करी के मामले में भगौड़ा घोषित एक व्यक्ति गिरफ्तार

Crime Solan
Dnewsnetwork
सोलन पुलिस ने भगौड़ा घोषित एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी शराब की तस्करी के मामले में अदालत द्वारा भगौड़ा घोषित किया गया था। एसपी गौरव सिहं ने बताया कि पुलिस थाना सदर सोलन के पी.ओ. सैल की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर एक भगौड़े अपराधी बलबीर सिंह निवासी ठियोग जिला शिमला 39 वर्ष को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि 7 मार्च 2012 को पुलिस थाना सदर सोलन की टीम द्वारा जीरो प्वाइंट ओच्छघाट में नाकाबन्दी के दौरान एक गाड़ी से 117 पेटियां देसी शराब बरामद की गई थी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया था। मामले की जांच के दौरान आरोपी बलबीर सिंह को गिरफ्तार किया गया था। जिसे बाद में जमानत पर रिहा किया गया था। मामले के ट्रायल के दौरान उक्त भगौड़े आरोपी को न्यायालय द्वारा बार- बार न्यायालय में पेश होने के आदेश दिये जा रहे थे परन्तु आरोपी अदालत में पेश नहीं हुआ। जिसके बाद न्यायालय सोलन द्वारा उसे भगौडा अपराधी घोषित किया था। पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू की और इसके बाद उसे गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। जांच में पुलिस ने पाया कि आरोपी के खिलाफ जिला शिमला व किन्नौर के विभिन्न थानों में चोरी मारपीट व आबकारी अधिनियम के तहत कई मामले दर्ज हुए है।

News Archives

Latest News