आनलाइन पैसा निवेश करना पड़ा महंगा, डूबे 1,40,000 रुपए

Crime Solan

DNN सोलन

24 अगस्त : आनलाइन पैसा कमाने के चक्कर में आपकी खून पसीने की कमाई पर भी हाथ साफ हो सकता है। ऐसा ही कुछ मामला सोलन में सामले आया है। यहां पर एक व्यक्ति द्वारा प्ले स्टार से एक एप को डाउन लोड किया गया। जिसमें जानकारी दी कई थी कि ऐप में कम अवधि में उच्च आय प्रदान करने की योजना है। इस आधार पर सोलन एक व्यक्ति ने उस पर करीब 1,40,000 रुपए का निवेश कर डाला और निवेश के कुछ दिनों बाद ही यह ऐप बंद हो गई। एएसपी अशोक वर्मा ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में सोलन निवासी राज कुमार ने शिकायत दर्ज करवाई कि जिसने प्लेस्टोर से पावर बैंक नामक एक ऐप डाउनलोड किया, जिसमें कम अवधि में उच्च आय प्रदान करने की योजना थी । शिकायतकर्ता ने भुगतान करके 1,40,000 रुपए की राशि का निवेश किया। जोकि 12 मई 2022 को इस योजना को प्रमोटरों द्वारा बंद कर दिया गया। इस संबंध में पुलिस ने आईपीसी की धारा 420, 406, 34 के तहत मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

News Archives

Latest News