आतंकी हमले को लेकर सुरक्षा एजेंसियों ने जारी किया अलर्ट

National/International Others

मुंबई :

मुंबई में आतंकी हमले को लेकर सुरक्षा एजेंसियों ने अलर्ट जारी किया है। मीडिया रिपोर्ट है कि राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी को एक ई-मेल मिला है। जिसमें मुंबई के कई इलाकों को दहलाने की धमकी दी गई है। सूत्रों में बताया की राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की ईमेल आईडी पर ये मेल आया, जिसके बाद देश के अलग अलग शहरों को अलर्ट किया गया है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने इस बात की जानकारी मुंबई पुलिस को दे दी है।

ईमेल करने वाले ने ख़ुद को तालिबानी बताया और दावा किया कि तालिबान संघटन के प्रमुख नेता सिराजुद्दीन हक्कानी के आदेश कर यह होने वाला है। इस ईमेल के बाद दूसरी एजेंसियों के साथ साथ मुंबई पुलिस भी जांच में जुटी है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की ओर से मुंबई पुलिस को दिए गए इनपुट के बाद पुलिस भी अलर्ट हो गई है। मुंबई पुलिस ने तमाम सार्वजनिक स्थानों, एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन समेत कई जगहों पर जांच के साथ सुरक्षा कड़ी कर दी है।

News Archives

Latest News