DNN सोलन(पूजा वर्मा)
17 जनवरी। सोलन जिला में लगातार कोरोना पॉजिटिव मामलों के बड़े आंकड़े सामने आने शुरू हो गए हैं। जिसके कारण स्वास्थ्य विभाग की चिंताएं बढ़ती जा रही है। जिला में सोमवार को सोलन जिला में कोरोना ने रफ्तार पकड़ ली है। जिला में लगातार कोरोना पॉजिटिव मामले बढ़ रहे है। वही सोमवार को 314 नए कोरोना पॉज़िटिव मामले सामने आए हैं।जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मुक्ता रस्तोगी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सोमवार को 951 लोगों के कोरोना सैंपल लेकर उन्हें जांच के लिए भेजा गया था। जिनमें से 314 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।उनमें से सोलन शहर में 28 मामला सामने आए है। नालागढ़ ब्लॉक में 92 मामले धर्मपुर ब्लॉक में 88 मामले, सायरी ब्लॉक में 39 मामले जबकि अर्की ब्लॉक में 55 मामले चंडी ब्लॉक में 08 मामले सामने आए हैं। वही अन्य में 04 मामले सामने आए हैं। उन्होंने बताया कि इसी के साथ सोलन जिला में कोरोना एक्टिव केस की संख्या 1897 पहुंच गई है।