नई दिल्ली
28 मार्च : दिल्ली के बदरपुर में आग लगने के बाद एक दो मंजिला इमारत ढह गई। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। घटना सोमवार रात की है। आग लगने के बाद इलाके में अफरातफरी मच गई। लोग मदद को लेकर चिल्लाने लगे। इसी बीच, किसी ने फोन करके दमकल विभाग को जानकारी दी। दिल्ली अग्निशमन सेवा के निदेशक अतुल गर्ग के अनुसार, बदरपुर इलाके में रात करीब 10:50 बजे आग लगने की सूचना मिली।