आग की दुर्घटनाओं से त्वरित बचाव विषय पर मॉक ड्रिल आयोजित

Others Solan

DNN सोलन

अतिरिक्त उपायुक्त एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी ज़िला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण अजय यादव की अध्यक्षता में आज उपायुक्त कार्यालय में आग की दुर्घटनाओं से त्वरित बचाव के उद्देश्य से मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया।
अजय यादव ने कहा कि मॉक ड्रिल का उद्देश्य कार्यालयों एवं घरों में अचानक लगी आग से बचाव के उपायों की जानकारी देना है। उन्होंने कहा कि एक प्रशिक्षित व्यक्ति किसी भी प्रकार की आपदा से बचाव में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
उन्होंने कहा कि अधिकारी व कर्मचारी कार्यालय से जाने से पूर्व सभी विद्युत उपकरणों को बंद करना सुनिश्चित बनाए ताकि किसी भी प्रकार की दुर्घटना से बचा जा सके। उन्होंने कहा कि आग को बुझाने के उपायों के बारे में सभी को जानकारी होना आवश्यक है।
मॉक ड्रिल के दौरान दमकल अधिकारी कमलजीत सिंह ने वॉटर टाईप सिलेंडर से साधारण आग बुझाने, सी.ओ.2 सिलेंडर से गैस की आग बुझाने, डी.सी.पी. सिलेंडर से मेटल की आग बुझाने तथा फोम टाईप सिलेंडर से केमिकल की आग बुझाने के बारे में व्यवहारिक रूप से विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने आग बुझाने वाले उपकरणों के बारे में भी जागरूक किया।
इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

News Archives

Latest News