DNN सोलन
सोलन पुलिस ने चिट्टे के साथ एक आईटीआई में पढ़ने वाले युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान कुलदीप सिंह उम्र 20वर्ष के तौर पर हुई है। पुलिस ने उसके पास से 9.30 ग्राम चिट्टा बरामद किया । पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है मामले में आगामी जांच चल रही है। पुलिस ने इस युवक के कमरे में छापा मारकर वहां से यह चिट्टा बरामद किया है। गौर है कि सोलन पुलिस ने पिछले लंबे समय से चिट्टा की तस्करी व सेवन करने वालों के खिलाफ जबरदस्त मुहिम चलाई हुई है। जिसमें पुलिस को लगातार सफलता मिल रही है।
