आईईसी विश्वविद्यालय में 29 जून को मनाया जाएगा दीक्षांत समारोह

Himachal News Others Solan

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. (कर्नल) धनी राम शांडिल मुख्य अतिथि के रूप में करेंगे शिरकत

DNN बद्दी। हिमाचल के ज़िला सोलन के अटल शिक्षा कुञ्ज स्थित प्रसिद्ध आईईसी विश्वविद्यालय में 29 जून को पांचवें दीक्षांत समारोह का आयोजन किया जा रहा है। इस वर्ष दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में हिमाचल प्रदेश सरकार में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. (कर्नल) धनी राम शांडिल शिरकत कर रहे हैं। वहीं, गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में मुख्य संसदीय सचिव एवं दून विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री राम कुमार चौधरी आमंत्रित हैं। इसके अलावा दीक्षांत समारोह में शिक्षा और औद्योगिक जगत से संबंधित अन्य अतिथि व गणमान्य मौजूद रहेंगे। दीक्षांत समारोह में पीएचडी, स्नातकोत्तर और स्नातक स्तर की पढ़ाई पूरी कर चुके विद्यार्थियों को डिग्री प्रदान की जाएगी। विश्वविद्यालय के उच्च अधिकारियों ने बताया है कि कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए आवश्यक सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं।

News Archives

Latest News