आईईसी यूनिवर्सिटी ने मनाया 62 वाँ राष्ट्रीय फार्मेसी सप्ताह

Baddi + Doon Himachal News Others Solan
DNN शिमला

अटल शिक्षा कुञ्ज स्थित प्रसिद्ध आईईसी यूनिवर्सिटी के फार्मेसी विभाग द्वारा “रोगी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए फार्मासिस्टों से जुड़ें” थीम पर आधारित 62वें राष्ट्रीय फार्मेसी सप्ताह का सफल आयोजन किया। इस अवसर पर छात्रों ने अटल शिक्षा कुञ्ज में उत्साहपूर्वक जागरूकता रैली निकाली, विश्वविद्यालय परिसर में औषधीय पौधे लगाए और साथ ही बेस्ट ऑफ वेस्ट और फेस आर्ट जैसी विभिन्न गतिविधियों में सक्रिय रूप से भाग लिया।

इस कार्यक्रम के समापन अवसर पर पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला से प्रोफेसर सुरेश कुमार और एचडीएमए, राज्य अध्यक्ष, डॉ० राजेश गुप्ता मुख्य अतिथि के रूप  में उपस्थित रहे। इस अवसर पर डॉ० सुरेश कुमार ने ‘फार्मासिस्ट होने पर गर्व है’ विषय पर व्याख्यान दिया जो छात्रों के लिए बहुत जानकारीपूर्ण और इंटरैक्टिव था। उन्होंने छात्रों को फार्मासिस्ट के पेशे की बारीकियां समझाई और सभी छात्रों को भविष्य के अवसरों के लिए प्रोत्साहित किया। वहीँ डॉ० राजेश गुप्ता जी ने फार्मास्युटिकल औद्योगिक क्षेत्र से संबंधित अपना महत्वपूर्ण ज्ञान छात्रों से साझा किया। यह छात्रों के लिए बहुत ज्ञानवर्धक और प्रेरणादायक रहा। इस अवसर पर छात्रों ने नाटी, कविता और स्किट जैसे विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के अंत में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों को प्रमाण पत्र वितरित कर सम्मानित किए गया।

News Archives

Latest News