DNN चंडीगढ़ :
25 नवम्बर पंजाब पुलिस ने बठिंडा से राजन भट्टी गिरोह के दो साथियों को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि बठिंडा के सुशांत सिटी में कल हुई छापेमारी के दौरान आरोपियों काे गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि आरोपियों की शिनाख्त हरजसनीत सिंह (32) और कमलजीत सिंह (26) के रूप में हुई है।पुलिस ने इनके पास से .315 बोर की एक राइफल और .30 बोर की स्टार मैक पिस्तौल बरामद किये हैं। पुलिस के अनुसार दोनों को राजन भट्ठी, जो कनाडा में बसे आतंकवादी लखबीर सिंह उर्फ लंडा का करीबी माना जाता है, को पनाह देने और अवैध हथियार रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।