DNN कंडाघाट
अवैध संबंध के कारण कंडाघाट में टैक्सी चालक की हत्या हुई थी। आरोपी के चालक की पत्नि के साथ अवैध संबंध थे और उन्हें भनक लगी थी की इन अवैध संबंधों की जानकारी चालक को लग चुकी है। जिसके बाद उसे मारने के लिए षड्यंत्र रचा गया था। यह खुलासा पुलिस के समक्ष पूछताछ में आरोपी ने किया है। आपकों बता दे कि 26 अक्तूबर को कंडाघाट में हत्या का मामला सामने आया था। इस मामले में रविवार को पुलिस ने सहारनपुर निवासी शारिख खान को गिरफ्तार किया था।
जिसके बाद उसे अदालत में पेश किया गया जहां से उसे 6 दिनों के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। वहीं मामले मेंपुलिस जांच में जुटी है। एसपी वीरेंद्र शर्मा ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि आरोपी ने पूछताछ में बताया कि मृतक की पत्नी के साथ आरोपी के अवैध संबंध थे। जिस पर आरोपी ने सोचा कि मृतक को इनके अवैध सम्बन्धों की भनक लग गई हैऔर इन्होंने मृतक को मारने का षड़यंत्र रचा और उसकी गोली मारकर हत्या कर दी । वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी है।