DNN सोलन
31 मई । जिला में नशा तस्करों के खिलाफ मुहिम को जारी रखते हुए सोलन पुलिस की एसआईयू टीम ने दो युवकों को अवैध शराब व हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। एएसपी योगेश रोल्टा ने बताया कि विशेष अन्वेषण इकाई सोलन की टीम गश्त के दौरान मझीली(आंजी) में मौजूद थी । इसी दौरान टीम ने एक सूचना के आधार पर फोरलेन के साथ दावत पंजाबी ढाबा की धरातल मंजिल में बने टिन के शेड में रह रहे अजय शर्मा व उसके दोस्त हरिओम राणा के कब्जा से 15.44 ग्राम हैरोइन व 12 बोतलें देसी शराब बरामद की गई। मौका पर उक्त दोनों व्यकित अपने कब्जा में शराब रखने बारे कोई भी परमीट पुलिस केसामने पेश नहीं कर सका। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।